
बीजेपी सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, कन्हैया लाल के परिजनों को मदद की पेशकश की थी
AajTak
किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और राज्य के गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मीणा ने बयान जारी कर कहा, कादिर अली समेत कुछ जिहादियों को कन्हैया लाल के परिवार की मदद करने पसंद नहीं आया. कादिर अली ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में मैंने सीएम और गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश करने पर बीजेपी सांसद को धमकी मिली है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि उन्हें पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. मीणा ने इस मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं मीणा ने कहा, राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि राज्य सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही.
किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि उन्होंने कन्हैया लाल के परिवार को 1 महीने की सैलरी देने का वादा किया था. इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर टेलर कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी.
किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और राज्य के गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मीणा ने बयान जारी कर कहा, कादिर अली समेत कुछ जिहादियों को कन्हैया लाल के परिवार की मदद करने पसंद नहीं आया. कादिर अली ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में मैंने सीएम और गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी सांसद ने कहा, मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं जिहादियों और उन्हें शरण देने वाले राजनीतिक व्यक्तियों का पर्दाफाश करता रहूंगा. भले ही मेरी जान चली जाए. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, मुझे पहले भी धमकियां मिलती रही हैं. लेकिन मेरा मकसद सिर्फ सुरक्षा पाना नहीं है. मेरा मकसद इतना ही है कि राज्य में धमकियों का दौर रुके. पीएफआई जैसे संगठन पर प्रतिबंध लगे.
मीणा ने कहा, मुझे जो धमकी भरा पत्र मिला है, उसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस उसकी तह तक जाए. इसके बाद मुझे सुरक्षा देने पर विचार किया जाए. मेरे पास पहले से सुरक्षा है. उन्होंने कहा, एंटी नेशनल लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है. पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. इन पर नरमी न बरती जाए.
पिछले महीने हुई थी कन्हैया लाल की हत्या

पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बीजेपी के नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. इस बैठक में कानून व्यवस्था, पंजाब केसरी पर छापे और आतिशी मामले सहित विभिन्न विवादों पर चर्चा हुई. बीजेपी ने AAP पर कड़ी टिप्पणियां की हैं और इन मुद्दों को लेकर तीव्र आलोचना की है.

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा, जहां नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के चलते उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है, जिससे वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.








