
'बीजेपी का विदाई बजट', मोदी सरकार के अंतरिम Budget पर विपक्ष ने साधा निशाना
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई है लेकिन दूसरे क्षेत्रों में कुछ ऐलान किए गए हैं. बजट के बाद पीएम ने इसे विकसित भारत के सपनों का बजट बताया. वहीं इस बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 56 मिनट के भाषण के साथ अपना लगातार छठा बजट पेश किया. ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण था. अंतरिम बजट में इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई है लेकिन दूसरे क्षेत्रों में कुछ ऐलान किए गए हैं. बजट के बाद पीएम ने इसे विकसित भारत के सपनों का बजट बताया. वहीं इस बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है.
अखिलेश यदाव ने इसे बीजेपी का विदाई बजट बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सपा अध्यक्ष ने लिखा, "कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है. भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है. ये भाजपा का विदाई बजट है."
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, "केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा . इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय. इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ के 80 करोड से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है. चूंकि चुनाव है इसलिए यह चुनावी बजट है. पिछले साल के बजट से 5.8% ज्यादा. बजट की ग्रोथ 5.8 फीसदी है. यह बजट चुनावी दृष्टि से बनाया गया निराशाजनक बजट है. इस बजट का विश्लेषण करना कठिन है."
टीएमसी ने इस बजट को लक्ष्यहीन करार दिया. बंगाल मंत्री और टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "यह अंतरिम बजट लक्ष्यहीन है. यह आम आदमी का बजट नहीं है, इस अंतरिम बजट में कोई दम नहीं है. उन्होंने डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे साबित होता है कि उन्होंने आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया."
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "वित्त मंत्री ने युवाओं के बारे में बात की. उन्होंने बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की. पीएलएफएस (जुलाई 2022-जून 2023) और स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया रिपोर्ट, 2023 के अनुसार, 15-29 वर्ष की आयु के युवाओं में बेरोजगारी दर 10% प्रतिशत (ग्रामीण 8.3, शहरी 13.8) है. 25 वर्ष से कम आयु के स्नातकों में बेरोजगारी दर 42.3 प्रतिशत है. यहां तक कि जब स्नातक 30-34 वर्ष की आयु तक पहुंचते हैं, तब भी बेरोजगारी दर 9.8 प्रतिशत होती है. एफएम ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी को स्वीकार नहीं किया और अपने भाषण के दौरान एक शब्द भी नहीं बोला."

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









