
'बीजेपी का विदाई बजट', मोदी सरकार के अंतरिम Budget पर विपक्ष ने साधा निशाना
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई है लेकिन दूसरे क्षेत्रों में कुछ ऐलान किए गए हैं. बजट के बाद पीएम ने इसे विकसित भारत के सपनों का बजट बताया. वहीं इस बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 56 मिनट के भाषण के साथ अपना लगातार छठा बजट पेश किया. ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण था. अंतरिम बजट में इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई है लेकिन दूसरे क्षेत्रों में कुछ ऐलान किए गए हैं. बजट के बाद पीएम ने इसे विकसित भारत के सपनों का बजट बताया. वहीं इस बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है.
अखिलेश यदाव ने इसे बीजेपी का विदाई बजट बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सपा अध्यक्ष ने लिखा, "कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है. भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है. ये भाजपा का विदाई बजट है."
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, "केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा . इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय. इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ के 80 करोड से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है. चूंकि चुनाव है इसलिए यह चुनावी बजट है. पिछले साल के बजट से 5.8% ज्यादा. बजट की ग्रोथ 5.8 फीसदी है. यह बजट चुनावी दृष्टि से बनाया गया निराशाजनक बजट है. इस बजट का विश्लेषण करना कठिन है."
टीएमसी ने इस बजट को लक्ष्यहीन करार दिया. बंगाल मंत्री और टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "यह अंतरिम बजट लक्ष्यहीन है. यह आम आदमी का बजट नहीं है, इस अंतरिम बजट में कोई दम नहीं है. उन्होंने डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे साबित होता है कि उन्होंने आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया."
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "वित्त मंत्री ने युवाओं के बारे में बात की. उन्होंने बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की. पीएलएफएस (जुलाई 2022-जून 2023) और स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया रिपोर्ट, 2023 के अनुसार, 15-29 वर्ष की आयु के युवाओं में बेरोजगारी दर 10% प्रतिशत (ग्रामीण 8.3, शहरी 13.8) है. 25 वर्ष से कम आयु के स्नातकों में बेरोजगारी दर 42.3 प्रतिशत है. यहां तक कि जब स्नातक 30-34 वर्ष की आयु तक पहुंचते हैं, तब भी बेरोजगारी दर 9.8 प्रतिशत होती है. एफएम ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी को स्वीकार नहीं किया और अपने भाषण के दौरान एक शब्द भी नहीं बोला."

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










