बिहार: महागठबंधन में दरार! कांग्रेस ने उप चुनाव में RJD के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
AajTak
बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 2 दिन पहले आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो आज कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी.
बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 2 दिन पहले आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो आज (मंगलवार) कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.