
बिहार के सोनपुर मेले में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार पर गिरा झूला, कई घायल
AajTak
बिहार के छपरा के सोनपुर मेले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जायंट व्हील (झूला) का एक हिस्सा हाईटेंशन तार पर गिर गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के छपरा के सोनपुर मेले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां जायंट व्हील (झूला) का एक हिस्सा हाईटेंशन तार पर गिर गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. आननफानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब सोनपुर मेले में जायंट व्हील पर कई लोग सवार थे. तभी हवा में अचानक झूले का एक हिस्सा टूट कर पास के हाईटेंशन तार पर गिर गया. जिसकी वजह से कई लोग गिरकर घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी के कारण सोनपुर मेले में जबरदस्त भीड़ थी. हादसे की वजह से सोनपुर मेले की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. घटना के तुरंत बाद अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों को घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक घायल होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
स्थानीय पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस ने किसी भी सुरक्षा मानक का उल्लंघन होने पर दोषी पाए जाने पर जायंट व्हील के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
सोनपुर एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की नाक पर गहरी चोट लगी है, जबकि 5-6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
ये भी देखें

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











