
बिकिनी में सनी लियोनी की 'Sun kissed' फोटो, मालदीव में एन्जॉय कर रहीं फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट
AajTak
सनी लियोनी की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर टेंपरेचर हाई कर दिया है. दरअसल, सनी ने मालदीव के खूबसूरत लोकेशन से पीच कलर की बिकिनी में अपनी एक सन किस्ड फोटो शेयर की है. तस्वीर में सनी बड़ा सा हैट और सनग्लासेस लगाए सनबाथ लेती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की ग्लैम डॉल और फैशन डीवा सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में हैं. सनी मालदीव की खूबसूरत लोकेशन्स के बीच अपनी फैमिली संग हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. सनी लियोनी फैंस को भी अपने ड्रीमी वेकेशन की झलक दिखा रही हैं. एक्ट्रेस मालदीव से लगातार अपने सिजलिंग बिकिनी फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस का दिल जीत रही हैं.More Related News













