
बालों में तेल और सिर पर बैंड पर लगाकर Taapsee Pannu ने किया पोस्ट, लिखा- ‘ये इश्क़ भी बड़ा नापाक है, आज साथ तो कल ख़िलाफ़ है’
ABP News
तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) की हसीन दिलरूबा(Haseen Dillruba) 2 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर तापसी चर्चा में थी हीं लेकिन अब अपनी इंस्टा पोस्ट को लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं
तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा(Haseen Dillruba) को लेकर खासी चर्चाओं में हैं. फिल्म की छोटी ही सही लेकिन महत्वपूर्ण झलक दिखाई जा चुकी है. हाल ही में हसीन दिलरुबा का टीज़र(Haseen Dillruba Teaser) सामने आया है जो लोगों में काफी रोमांच पैदा कर रहा है. लेकिन अब तापसी फिल्म के साथ साथ अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. तापसी ने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो बालों में तेल और सिर पर बैंड लगाकर हिंदी का एक उपन्यास पढ़ रही हैं. जिसका टाइटल है - हवस का आतंक. और जिसके लेखक दिनेश पंडित जान पड़ते हैं. A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)More Related News
