
बात करते-करते क्या आप भी भूल जाते हैं शब्द? धीरे-धीरे बन सकते हैं ब्रेन फॉग का शिकार
Zee News
Brain Fog: कभी-कभी हम अपनी डेली लाइफ की कुछ चीजें ऐसे ही भूल जाते हैं. वैसे तो ऐसा होना आम बात है, लेकिन बार-बार इस तरह की भूल होना ब्रेन फॉग का संकेत हो सकता है. ये समस्या आपके जीवन को कई तरह से प्रभावित कर सकती है.
नई दिल्ली: Brain Fog: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी पार्टी में जाना हो या फिर कोई मीटिंग अटेंड करनी हो अचानक भूल गए हो? कभी-कभी चीजें भूलना वैसे तो सामान्य बात है, लेकिन लगातार ऐसा होना आपके लिए बड़ा अलार्म हो सकता है. बता दें कि छोटी-छोटी बातों को बाक-बार भूलना ब्रेन फॉग का संकेत हो सकता है.
More Related News
