)
बांग्लादेश में गंभीर हालात के बीच PM मोदी से मिले S. जयशंकर, हर घटनाक्रम पर भारत की निगाह
Zee News
बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत सरकार अलर्ट है. पूर्वोत्तर राज्यों को भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया जा चुका है.
नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात हुई. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पद से इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं. हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि हसीना भारत में शरण नहीं लेंगी, बल्कि यूरोप के लिए रवाना होंगी. कहा जा रहा है कि अगर हसीना भारत सरकार से राजनीतिक शरण की मांग करती हैं, तो इस संबंध में विचार किया जा सकता है, लेकिन इस सिलसिले में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
More Related News
