
बहू पर नहीं था भरोसा, दादा-दादी ने चुपके से पोते का कराया DNA टेस्ट, फिर...
AajTak
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर बिना नाम बताए एक शख्स ने लिखा, उसके माता-पिता उसकी पत्नी को शुरू से नापसंद करते थे और जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो उन्हें उस पर भी शक हुआ और बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने लगे. यह मामला अमेरिका का है.
एक शख्स की पिता बनने की खुशियां उस वक्त तनाव में बदल गई जब उसके माता-पिता ने बहू के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए और चुपके से जन्म लेने वाले बच्चे का डीएनए टेस्ट करा लिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर बिना नाम बताए एक शख्स ने लिखा, माता-पिता उसकी पत्नी को शुरू से नापसंद करते थे और जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो उन्हें उस पर भी शक हुआ और बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने लगे. यह मामला अमेरिका का है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स ने कहा, "मैं अपनी पत्नी सोन्या से एक रेस्टोरेंट में मिला था, जहां वह वेट्रेस के रूप में काम करती थी. आखिरकार हम दोनों को प्यार हो गया. मैंने उसे अपने माता-पिता से मिलवाया और उन्होंने उससे मिलने के बाद हमारे रिश्ते के लिए स्वीकृति नहीं दी. उस व्यक्ति ने रेडिट पर लिखा, "मेरे माता-पिता सोचते हैं कि सोन्या केवल अमेरिका में अपने सपने को हासिल करने के लिए मेरा इस्तेमाल कर रही है. मैंने उनसे कहा कि यह नस्लवादी है और मैं उनकी इस धारणा से बहुत आहत हूं." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












