
प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने अपने सभी सचिवों को दी थी 2-3 दिन की छुट्टी, दिया था ये खास टास्क
AajTak
अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर राजनीतिक जीवन पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तब बतौर पीएम उन्होंने पहली मीटिंग में अपने सचिवों को छुट्टी देकर अपने परिवार के साथ उस गांव में जाने के लिए कहा था जहां उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले पॉडकास्ट में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला पॉडकास्ट है और पॉडकास्ट की दुनिया मेरे लिए बिल्कुल नई है. प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ ने. इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर राजनीतिक जीवन पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तब बतौर पीएम उन्होंने पहली मीटिंग में अपने सचिवों को छुट्टी देकर अपने परिवार के साथ उस गांव में जाने के लिए कहा था जहां उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी.
जब पीएम ने सचिवों को भेजा छुट्टी पर
पीएम मोदी से पूछा गया, आपने बताया कि पॉलिटिक्स डर्टी नहीं है, हिस्ट्री ने बताया कि पॉलिटिशियन शायद पॉलिटिक्स को डर्टी बनाते हैं और क्या यहां अभी भी ऐसी विचारधारा वाले लोगों के लिए जगह है जो बदलाव चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में कहा, 'मैं यहां दिल्ली आया तो दिल्ली में मैंने मेरे सचिवों को एक दिन बुलाया. मैंने कहा मेरी एक इच्छा है आप करोगे काम? सभी ने कहा, साहब बताइए.'
उन्होंने बताया, 'मैंने कहा कि आप सब लोग अपने परिवार के साथ दो-तीन दिन की छुट्टी लीजिए. मैंने कहा लेकिन छुट्टी में एक काम करना है, आप जब आईएएस ऑफिसर बने और पहली पोस्टिंग जिस गांव में थी, वहां जाइए. दो रात वहां रुकिए, अपने बच्चों और पत्नी को बताइए कि इस ऑफिस में मैं बैठता था, यहां पंखा भी नहीं था, एक एंबेसडर गाड़ी थी तो चार लोग जाते थे, सब दिखाओ और फिर आकर हम बात करेंगे.'
'मुझे किसी को डांटना नहीं पड़ता'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सब लोग आए... मैंने कहा हो आए आप? सभी बोले, हां साहब हो आए! पुराने लोग मिले? बोले मिले! मैंने कहा, मेरा आपसे एक बड़ा गंभीर सवाल है. जिस जगह पर आप गए थे, नौकरी की शुरुआत की थी, आज से 25 साल पहले, 30 साल पहले, आप तो वहां से यहां पहुंच गए लेकिन 25 साल पहले जो गांव था वो वैसा ही है कि बदला हुआ है?'

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.










