पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर राजस्थान में सियासी जंग जारी, CM गहलोत ने की ये मांग
AajTak
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर लगी एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और 12 प्रति लीटर छूट की घोषणा करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मांग की है कि केंद्र सरकार एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और सेस में और अधिक कमी लाए.
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगी एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में 5 रुपये और 12 प्रति लीटर छूट की घोषणा करने के बाद से राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी (Congress And BJP) एक दूसरे पर राजनीतिक प्रहार कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल और गैस पर लग रहे एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और सेस में और अधिक कमी लाए. जिससे राज्यों का VAT Collection स्वतः उसी अनुपात में कम हो जायेगा। जैसा 5 रूपये पेट्रोल एवं 10 रुपये डीजल का दाम कम करने की घोषणा के साथ ही राजस्थान राज्य को 1800 करोड़ रुपये का राजस्व कम हो जायेगा।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.