
पेट्रोल-डीजल के बाद अब बढ़े CNG-PNG के दाम, जानें नई कीमत
AajTak
दिल्ली में अब सीएनजी 45.20 रु प्रति किलो मिलेगी. वहीं, पीएनजी की कीमत 29.61 रु से बढ़ाकर 30.86 रुपए प्रति SCM कर दी गई है. दिल्ली में सीएनजी की ये कीमतें रविवार को सुबह 6 बजे से लागू होंगी. इतना ही नहीं दिल्ली के अलावा एनसीआर और पश्चिमी यूपी में भी गैस के लिए बढ़ी हुईं कीमतें चुकानी होंगी.
पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब रविवार से गैस के लिए भी ज्यादा कीमतें चुकानी होंगी. दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतें बढ़ा दी हैं. अभी सीएनजी की दिल्ली में कीमत 44.30 रु प्रति किलो थी. अब इस पर 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, PNG के दामों में 1.25 प्रति SCM की बढ़ोतरी की गई है.
Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











