
पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कैसे सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, लोकसभा में दिया जवाब
Zee News
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर के दाम के मुकाबले कम हैं तथा विपक्षी सदस्यों को अपनी पार्टियों के शासन वाले प्रदेशों में वैट (VAT) कम करवाना चाहिए ताकि कीमतें कम हो सकें. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों की टोकाटाकी के बीच कहा कि पश्चिम बंगाल समेत छह राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कोई कमी नहीं की, जबकि कई बीजेपी शासित प्रदेशों और कुछ अन्य राज्यों ने इसे कम किया है.
नई दिल्ली: देश भर में काफी लंबे वक्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. लेकिन फिर भी कई सारी जगहों पर पेट्रोल के दाम काफी ज्यादा हैं. यहां तक की अभी भी कई सारी जगहों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास बिक रहा है. लेकिन अब खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में इसकी कीमतों को कम करने के उपाय बताए हैं.
क्या कहा हरदप सिंह पुरी ने
