
पार्टनर में दिखने लगे हैं ये बदलाव तो समझ लें टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता
AajTak
किसी भी रिलेशनशिप को चलाने के लिए दो लोगों का एक-दूसरे से प्यार करना काफी जरूरी होता है. कहा जाता है कि जब भी कोई प्यार में होता है तो उसे अपने पार्टनर की कोई कमी या गलती नजर नहीं आती. कई बार प्यार-प्यार में लोगों को इस बात का एहसास ही नहीें होता कि सामने वाला व्यक्ति उन्हें धोखा दे रहा है और जब पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है.
किसी भी रिलेशनशिप में प्यार का एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है. एक रिलेशनशिप को सफल बनाने के लिए प्यार के अलावा सपोर्ट और एक-दूसरे पर भरोसा होना भी काफी जरूरी होता है. लेकिन आजकल के समय में रिश्तों पर भरोसा करना काफी मुश्किल हो गया है. अब रिश्तों में वह मजबूती और विश्वास नजर नहीं आता. कई बार लोग अपने पार्टनर को काफी आसानी से धोखा दे देते हैं और सामने वाले को इसका एहसास भी नहीं होता.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












