
पाकिस्तान ने RCB का जिम्मा संभाल चुके इस दिग्गज को बनाया अपना नया कोच, ऐसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड
AajTak
50 वर्षीय माइक हेसन एक अनुभवी और सफल कोच माने जाते हैं. वे 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के मुख्य कोच रहे, उस दौर में कीवी टीम ने सभी फॉर्मेट्स में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके अलावा, 2019 से 2023 तक हेसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे और वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने माइक हेसन को पुरुष क्रिकेट टीम का नया व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड के इस अनुभवी कोच की नियुक्ति 26 मई से प्रभावी होगी. हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.
50 वर्षीय माइक हेसन एक अनुभवी और सफल कोच माने जाते हैं. वे 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के मुख्य कोच रहे, उस दौर में कीवी टीम ने सभी फॉर्मेट्स में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके अलावा, 2019 से 2023 तक हेसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे और वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
फिलहाल हेसन इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड कोच हैं, जिन्होंने हाल ही में 2024 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Revised Schedule: आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच
माइक हेसन के सामने आगामी चुनौती
माइक हेसन को पाकिस्तान कोच के रूप में पहली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में मिलेगी, हालांकि इस सीरीज़ के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना है. हेसन ने आकिब जावेद की जगह ली है, जो अक्टूबर 2024 में गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद अंतरिम कोच बने थे. दक्षिण अफ्रीका के कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने छह महीने के भीतर ही पद छोड़ दिया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












