
पाकिस्तान की सियासत में बुलडोजर की एंट्री, इमरान खान के करीबी नेता के घर चला बुलडोजर
AajTak
पाकिस्तान में इमरान खान के करीबियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. इन करीबियों में एक नेता पीटीआई के पूर्व सांसद लाल चंद्र माल्ही हैं. प्रशासन ने उनके घर को ढहा दिया. इमरान खान ने सरकार की इस कार्रवाई को फांसदीवादी कदम करार दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को ऐसी हरकतों पर आत्ममंथन करने की जरूरत है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व सांसद लाल चंद्र माल्ही के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. माल्ही ने सिंध स्थित उमरकोट में उनके पर हुई कार्रवाई का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने उर्दू में लिखा कि यह मलबा पाकिस्तान में कानून के शासन का है. इमरान खान की दुश्मनी ने सरकार को परेशान कर रखा है. मैं एक शांतिपूर्ण कानून का पालन करने वाला पाकिस्तानी हिंदू नागरिक हूं. पुलिस और प्रशासन ने भारी मिशनरियों के साथ मिलकर उमरकोट (सिंध) में मेरे परिवार की आवासीय संपत्ति को बिना किसी कानूनी औचित्य के ढहा दिया गया. मेरी गलती इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ खड़ा होना है.
वहीं इमरान खान ने इस वीडियो को रि-ट्वीट कर घटना की निंदा की है. उन्होंने लिखा- पीपीपी सरकार (शहबाज शरीफ सराकर) द्वारा उमर कोट में लाल माल्ही के परिवार के घर को ढहाने की निंदा करते हैं. लाल माल्ही पीटीआई की अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष हैं. पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से अलग होने के लिए मजबूर करने के लिए राज्य द्वारा अपनाई गई फांसीवादी रणनीति ने न केवल हमारे लोकतंत्र को कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य और उसके नागरिकों के बीच सामाजिक अनुबंध को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहा है.
इमरान ने आगे लिखा-सत्ता में बैठे लोगों को ऐसी हरकतों पर आत्ममंथन करने की जरूरत है. नागरिकों को दबाकर और उनके मौलिक अधिकारों को छीनकर प्रभावी ढंग से शासन करना और प्रगति करना असंभव है. वहीं पीटीआई महासचिव उमर अयूब खान ने कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की फांसीवादी सरकार और भ्रष्ट सिंध सरकार को नागरिकों की संपत्तियों की परवाह नहीं है.
पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिल्टी ब्यूरो ने पिछले दिनों इमरान खान के बेहद खास खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक को पेशावर बीआरटी घोटाले मामले में नोटिस जारी किया है. एनएबी का पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि जब वह 2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा के सीएम थे, तब बस रैपिड ट्रांजिट पेशावर प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला हुआ. उन्होंने इस परियोजना के डिजाइन को बदलवाने के लिए आदेशों में फेरबदल करवाने के लिए कई अन्य मामलों में अहम भूमिका निभाई थी. वैसे परवेज खट्टक अब इमरान खान की पार्टी पीटीआई का हिस्सा नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी फौज के इशारे पर उन्हें यह नोटिस भेजा गया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








