
'पहले मेरा गला दबा रहा था, फिर गोलियां चलाने लगा...', चेतन के साथी जवान की जुबानी ट्रेन शूटआउट की पूरी कहानी
AajTak
जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने ASI की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने ट्रेन में भी फायरिंग की. इसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई. आरोपी चेतन मुंबई सेंट्रल RPF में तैनात है. वह हाथरस का रहने वाला है. वहीं, मृतक ASI टीकाराम दादर RPF में तैनात था. वह राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे.
जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के RPF कॉन्स्टेबल ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में आरपीएफ के ASI और तीन यात्रियों की मौत हो गई. आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. इसी बीच ट्रेन में चेतन के साथ तैनात एक और अन्य जवान ने दावा किया है कि चेतन ने पहले उसका गला दबाने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं चेतन उससे ही अपनी राइफल छीन कर ले गया था. इसी से उसने फायरिंग की.
आरोपी चेतन के खिलाफ FIR में RPF कॉन्स्टेबल अमय घनश्याम आचार्य का बयान दर्ज किया गया है. इसमें अमय ने बताया कि हमेशा की तरह 30 जुलाई को मैं अपने साथियों के साथ सौराष्ट्र मेल ट्रेन से मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना हुआ. मेरे पास 20 राउंड वाली एक एआरएम राइफल थी, चेतन के पास 20 राउंड वाली एआरएम राइफल और एएसआई टीकाराम मीना के पास 10 राउंड वाली एक पिस्तौल और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र परमार के पास 10 राउंड वाली एक पिस्तौल थी.
घनश्याम आचार्य ने बताया, ''रात 02:53 बजे हमने जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर मुंबई की यात्रा शुरू की. एएसआई टीकाराम मीना और चेतन सिंह की नियुक्ति ऐसी डिब्बे में थी. जबकि मैं और हेड कॉन्स्टेबल स्लीपर कोच में थे.''
चेतन ने खराब तबीयत का दिया था हवाला घनश्याम आचार्य ने बताया, ''जब मैं टीकाराम को रिपोर्ट सौंपने उनके डिब्बे में गया, तो उन्होंने बताया कि चेतन की तबीयत खराब हो गई है. चेतन कह रहा था कि उसे वलसाड स्टेशन उतार दिया जाए. जबकि एएसआई टीकाराम मीना ने उसे समझाया कि दो-तीन घंटे की ड्यूटी बाकी है, ट्रेन में मुंबई तक आराम करे. लेकिन चेतन सिंह सुनने के मूड में नहीं थे. ऐसे में टीकाराम ने पहले इंस्पेक्टर और फिर कंट्रोल रूम में संपर्क किया. कंट्रोल रूम से कहा गया कि चेतन से कहा जाए कि वह ड्यूटी खत्म करके दवा या आराम के लिए मुंबई जाए.''
चेतन ने गुस्से में छुड़ाई राइफल घनश्याम आचार्य ने बताया, ''इसके बाद भी चेतन मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद टीकाराम ने कहा, मैं चेतन की राइफल ले लूं और चेतन आराम करे. इसके बाद चेतन एक खाली सीट पर सो गया. लेकिन वह 10-15 मिनट में ही जग गया. इसके बाद उसने राइफल मांगी, तो मैंने देने मना कर दिया. काफी बार मांगने के बाद चेतन ने मेरा गला दबा दिया. इसके बाद वह मेरी राइफल ले गया. हालांकि, बाद में मैंने उसे बताया कि यह मेरी राइफल है, तो उसने राइफल बदल ली.''
आचार्य के मुताबिक, ''राइफल कब्जे में लेने के बाद भी चेतन सिंह गुस्से में था. वहीं, एएसआई टीकाराम मीना उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे. मैं चेतन को यह बात समझाने की कोशिश भी कर रहा था. लेकिन वो हम दोनों की एक भी बात नहीं सुन रहा था. इसलिए मैंने वहां से चले जाने का फैसला किया. इसके बाद चेतन राइफल से फायरिंग के मूड में दिख रहा था. तभी मैंने टीकाराम को बताया. वे चेतन के पास पहुंचे और उसे प्यार से शांत रहने के लिए समझाया.'' घनश्याम ने बताया, ''मैं पेंट्री कार में चला गया. लगभग 05.25 बजे कॉन्स्टेबल कुलदीप राठौड़ का फोन आया, उन्होंने बताया कि टीम के प्रभारी एएसआई टीकाराम मीना पर गोली चलाई गई है. इसके बाद मैंने तुरंत इसकी सूचना हवलदार नरेंद्र कुमार को दी.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.








