
पहले कोरोना, अब HMPV...चीन से ही दुनिया में क्यों फैलते हैं खतरनाक वायरस? 1500 साल पुरानी है इसकी कहानी
AajTak
करीब 5 साल पहले वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी. इस वायरस ने पूरी दुनिया को 'लॉक' और 'डाउन' कर दिया था. इसके प्रकोप से करीब 71 लाख लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आखिर चीन से ही क्यों खतरनाक वायरस फैलते हैं.
चीन में अब एक नए वायरस HMPV ने दस्तक दी है. इससे पहले करीब 5 साल पहले वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी. इस वायरस ने पूरी दुनिया को 'लॉक' और 'डाउन' कर दिया था. इसके प्रकोप से करीब 71 लाख लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आखिर चीन से ही क्यों खतरनाक वायरस फैलते हैं. इसके पीछे क्या कारण हैं? अबतक कितने खतरनाक वायरस चीन से फैल चुके हैं....
जब-जब चीन ने पूरी दुनिया को 'खतरे' में डाला
इस बात में कोई शक नहीं है कि दुनिया के कई खतरनाक वायरस चीन की धरती से ही फैले हैं. भले ही आपको लगता हो कि चीन से फैलने वाली सबसे खतरनाक बीमारी कोरोना है. लेकिन ऐसा नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन से उभरने वाली सबसे विनाशकारी महामारी प्लेग या ब्लैक डेथ थी जिसने 1346 से 1353 तक अफ्रीका, एशिया और यूरोप को तबाह कर दिया था. अनुमान है कि इसमें 75 से 200 मिलियन लोगों की जान चली गई थी.
छठी, 14वीं और 19वीं शताब्दी में दुनिया को तबाह करने वाली प्लेग की बड़ी लहरें चीन से ही शुरू हुई थीं. वहीं, पिछले 100 सालों की बात करें तो चीन से 1918, 1957, 2002 और 2019 में महामारी फैल चुकी है.
1957 में आई महामारी की कहानी...
1957-1959 के बीच भी दुनिया में एक भयानक तबाही आई थी. इस महामारी का नाम 'एशियन फ्लू' रखा गया. क्योंकि यह चीन से पूरी दुनिया में फैला था. इस महामारी के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 2 साल के भीतर ही इस फ्लू से दुनिया भर में करीब 20 लाख लोगों की मौत हुई थी.

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ये समझौता दोनों देशों के व्यापार, निवेश, रोजगार और आर्थिक विविधीकरण में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. ओमान के उद्योग जगत ने इस समझौते को भविष्य के लिए साझा सोच और अवसरों का द्वार बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर हैं जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए इस सम्मान को अपने लिए और भारत के लिए गर्व की बात बताया. पीएम मोदी का भाषण इथियोपिया और भारत के बीच बढ़ते संबंधों और सहयोग की अभिव्यक्ति है. यह दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आपसी सद्भाव, विकास तथा आर्थिक सहयोग पर बल दिया.

सीरिया में तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति डॉ बशर अल असद रातोरात मॉस्को भाग गए थे. 60 साल के पूर्व राष्ट्रपति असद तन्हाई के दिनों एक बार फिर से स्टूडेंट बन गए हैं और रूस के मेडिकल कॉलेज में आंखों के बारे में पढ़ रहे हैं. खबर है कि पुतिन ने उन्हें रूस में रहने की इजाजत तो दे दी है लेकिन उन्हें राजनीतिक गतिविधि के लिए एकदम इजाजत नहीं है.









