
पवार में विपक्ष को एकजुट करने का पावर, ममता-KCR-स्टालिन सब यहीं आते हैं- प्रफुल्ल पटेल
AajTak
दिल्ली में एनसीपी ने 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया. इसमें विपक्षी दलों को एकजुट कैसे किया जाए और कौन कर सकता है...इस पर चर्चा हुई. इस दौरान पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार में वो ताकत है जो गैर-भाजपा दलों को एक साथ ला सकते हैं. सभी विपक्षी दलों के मुखिया उनके पास आते हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने के लिए इन दिनों कवायदें चल रही हैं. बिहार से नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाल रखा. वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस बीच दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एनसीपी ने अपना 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया.
इसमें एक रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें विपक्षी एकता पर चर्चा हुई. इस सभा को संबोधित करते हुए एनसीपी राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार एकमात्र ऐसे नेता हैं जो तमाम मतभेदों के बावजूद सभी गैर-भाजपा दलों को एक साथ ला सकते हैं.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, चौटाला व कांग्रेसी नेता शरद पवार के पास आते हैं. इसके पीछे पवार का विजन है. वो सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं. पटेल की इस बात का केरल के अध्यक्ष पीसी चाको ने भी समर्थन किया.
चाको पू्र्व कांग्रेसी नेता हैं, उन्होंने सभा में कांग्रेस पर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मैं सभी विपक्षी दलों को बताना चाहता हूं कि आपका पुराना गौरव खो चुका है. प्रमुख विपक्षी दल ने चार साल में यूपी में एक भी पंचायत चुनाव नहीं जीता है. फिर वे इस देश का नेतृत्व कैसे करने जा रहे हैं.
राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले एनसीपी ने शनिवार को कार्यसमिति की बैठक की थी. जहां पार्टी ने विपक्षी एकता का आह्वान किया था. इसी बैठक में शरद पवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया.
रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने पार्टी नेताओं से सात मुद्दों पर एकजुट होने के लिए कहा. इनमें किसान, सांप्रदायिक सद्भाव, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी, सीमा मुद्दे और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शामिल थे. पवार ने इस दौरान बिलकिस बानो केस को लेकर भाजपा पर हमला भी किया. इस अधिवेशन में एनसीपी हरियाणा अध्यक्ष चौधरी वेद पाल के साथ ही कई अन्य नेताओं ने पवार को 2024 का प्रधानमंत्री भी बताया.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










