
'परिणाम गंभीर होंगे...', ढाका में शेख मुजीबुर्रहमान के घर आगजनी, अवामी लीग ने यूनुस सरकार को दी चेतावनी
AajTak
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इस दौरान उनकी बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ऑनलाइन संबोधन दे रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित उनके घर के सामने हजारों लोग जमा हो गए थे. सोशल मीडिया पर हसीना को रात 9 बजे (बीएसटी) अपना संबोधन देना था, जिसके बाद शाम को ही लोगों ने "बुलडोजर जुलूस" का आह्वान किया.
दरअसल, शेख हसीना की अवामी लीग ने गुरुवार 6 फरवरी को बांग्लादेश की परिवहन व्यवस्था को बंद करके राजमार्गों सहित ढाका को बंद करने की योजना बनाई थी. हालांकि नियोजित विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
उधर, मुजीबुर्रहमान के आवास पर हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, "जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है. यह राष्ट्रीय और राज्य संसाधनों को अपनी निजी संपत्ति समझती है. सत्ता के मद में चूर यह अलोकतांत्रिक सरकार जनता के प्रति पूरी तरह उदासीन है. घरेलू तथा विदेशी षडयंत्रों के माध्यम से एक अनिर्वाचित तथा गैरजिम्मेदार सरकार ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकते हुए खुद को लोगों पर भारी बोझ की तरह थोप दिया है."
'युनूस सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना'
बयान में आगे कहा गया, "युनूस सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीन लिया है. इसके विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक संस्था को दमन तथा यातना का सामना करना पड़ता है. लोगों को इस दमन की स्थिति से मुक्त करने तथा उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को स्थापित करने के लिए बांग्लादेश अवामी लीग ने कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की घोषणा की है. देश की जनता अपने अधिकारों की मांग को लेकर मुखर है और अवामी लीग के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है."
शेख हसीना की पार्टी ने कहा, "अवामी लीग के प्रति लोगों के बढ़ते समर्थन से डरी फासीवादी सरकार अपने डर और नाकामी को छिपाने के लिए आतंक का सहारा ले रही है. सरकार बार-बार अन्यायपूर्ण और अवैध गिरफ्तारियों की धमकी देती है, लेकिन इस राक्षसी सरकार की खूनी निगाहों के बावजूद अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की स्थापना के लिए संघर्ष जारी रखे हुए हैं. वे बुरी ताकतों के विनाश का मंत्र जानते हैं. इसलिए इन आजादी पसंद लोगों को डरा-धमकाकर हराने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसके बजाय वे हर दिन अपनी एकता और ताकत को मजबूत कर रहे हैं, जिससे यह संघर्ष और तेज होता जा रहा है."

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ये समझौता दोनों देशों के व्यापार, निवेश, रोजगार और आर्थिक विविधीकरण में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. ओमान के उद्योग जगत ने इस समझौते को भविष्य के लिए साझा सोच और अवसरों का द्वार बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर हैं जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए इस सम्मान को अपने लिए और भारत के लिए गर्व की बात बताया. पीएम मोदी का भाषण इथियोपिया और भारत के बीच बढ़ते संबंधों और सहयोग की अभिव्यक्ति है. यह दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आपसी सद्भाव, विकास तथा आर्थिक सहयोग पर बल दिया.










