
पब्लिक प्लेस में मोनोकनी पहने दिखीं Urfi Javed, ग्लैमरस लुक को दिया रेट्रो टच
AajTak
इस बार उर्फी पिंक सी-थ्रू मोनोकनी में मुंबई में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. इस मोनोकनी को उर्फी ने पिंक लॉन्ग कोट के साथ कैरी किया हुआ है. इस बोल्ड लुक के साथ उर्फी ने खुद को रेट्रो टच दिया है.
एक्ट्रेस उर्फी जावेद बेशक फैशन सेंस के चलते यूजर्स के निशाने पर रहती हों, लेकिन वह बिना किसी की परवाह किए जो मन में आता है, वह पहनती हैं. उर्फी बखूबी जानती हैं कि उन्हें खुद को और अपने लुक को कैरी कैसे करना है. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद हर रोज अपने नए लुक में स्पॉट होती हैं. कभी बिकिनी तो कभी मोनोकनी के साथ फ्रंट ओपन कटआउट ड्रेस पहने नजर आती हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











