
पनवेल में किराए पर कमरा, गैलेक्सी की रेकी... सलमान खान केस में बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई हमले की साजिश
AajTak
बॉलीवुड एक्टर Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस केस को लीड कर रही है. पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस हमले की साजिश करीब एक महीने पहले ही रची गई थी.
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस केस को लीड कर रही है. पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस हमले की साजिश करीब एक महीने पहले राजस्थान में रची गई थी. इसके तहत शूटरों ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस के पास एक कमरा किराए पर लिया था. वहां रहते हुए वो फार्म हाउस पर नजर बनाए हुए थे.
सलमान खान अक्सर अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर जाते रहते हैं. वहां अपने दोस्तों और परिजनों के साथ समय बिताते हैं. शूटर उनके मूवमेंट का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान एक्टर पर हमले की साजिश थी. इतना ही नहीं उन्होंने बांद्रा स्थित सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की कई बार रेकी की थी. सूत्रों की माने तो शूटर्स ने चार बार वहां जाकर रेकी थी. इससे पहले साल 2018 में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने गैलेक्सी की रेकी थी.
उस वक्त लॉरेंस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान को मारने की सुपारी दी थी. उसने पूरी योजना भी बना ली थी. लेकिन इससे पहले की वारदात को अंजाम दे पाता उसे हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उसने पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया था. इस बार भी बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने अपने सबसे खास गुर्गे रितिक बॉक्सर के जरिए साजिश को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान केस: बाइक मालिक तक पहुंची मुंबई पुलिस, शूटर्स के बारे में मिले ये अहम सुराग
मुंबई एटीएस की टीम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचकर रितिक बॉक्सर से पूछताछ की है. सोमवार को एटीएस के चार सीनियर अफसरों ने जयपुर के सोडाला थाने में रितिक से लंबी पूछताछ की है. उसे पिछले साल जयपुर के एक क्लब में गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसने एक होटल कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर अपने गुर्गों के जरिए गोली चलवाई थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










