
पद्मश्री मायाधर राउत से 'छीना' गया सरकारी मकान, सड़क पर पड़ा सामान!
AajTak
दिल्ली के खेलगांव में आर्टिस्ट कोटे से आवंटित किए गए कई घरों को खाली कराने का फरमान है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक उस पर एक दिन पहले अमल भी शुरू हो गया लेकिन कलाकार मायूस हैं. उनका तर्क है कि उन्होंने अदालत में चुनौती दी है फिर भी बगैर नोटिस के घरों को खाली कराने की कार्रवाई की गई. आज इस मामले में फिर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई तय है. दक्षिण दिल्ली के खेलगांव में रह रहे 91 वर्षीय उड़िया (ओडिसी) नर्तक और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित गुरु मायाधर राउत के सरकारी बंगले को खाली करा लिया गया. मंगलवार को उनके घर पहुंचे अधिकारियों ने उनका सामान उठाकर घर से बाहर कर दिया. देखें

बोरीवली ईस्ट के वार्ड नंबर 14 में चुनावी माहौल उस वक्त गरमा गया जब MNS ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. देर रात हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. MNS और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, भाजपा उम्मीदवार सीमा शिंदे ने आरोप खारिज कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेलंगाना की बढ़ती प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य के IAS कैडर की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. नए संशोधन के तहत अब राज्य में कुल 218 IAS पद स्वीकृत होंगे. केंद्र का कहना है कि ये कदम शासन व्यवस्था को मजबूत करने और बढ़ते प्रशासनिक दबाव को बेहतर तरीके से संभालने के उद्देश्य से उठाया गया है.











