
पंजाब: लुधियाना में 2 समुदायों के बीच हिंसा का मामला, नमाज के दौरान पथराव का आरोप
AajTak
मामले में डीसीपी पीएस विर्क ने बताया कि बिहारी कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने पत्थराव किया था. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
पंजाब (Punjab) के लुधियाना में शुक्रवार दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, शहर में दो समुदायों के लोग का आमने-सामने आ गए. मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि जुमे की नमाज चल रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद माहौल तनावपुर्ण हो गया.
सूत्रों का कहना है कि नमाज के वक्त डीजे बजने के बाद यह स्थिति पैदा हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस छावनी मे तबदील हो गया. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. पंजाब पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194जी, 191जी, 190 और 299 के तहत FIR दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी के दौरान तीन लोग घायल हुए हैं. पूछताछ के लिए 7-8 लोगों को हिरासत में लिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में डीसीपी पीएस विर्क ने बताया कि बिहारी कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने पत्थराव किया था. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा को AAP ने बताया अफवाह, लुधियाना वेस्ट से संजीव अरोड़ा को दिया टिकट

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हुई झड़प में 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक के दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आरोपी की दुकान में आग लगा दी.











