
नोएडा: एक पैसे की खबर...जिसने शख्स को साइबर ठगी से बचा लिया
AajTak
देश में साइबर क्राइम और ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज सैकड़ों लोग इसके शिकार होते हैं. सुनील भी ठगी के शिकार होने वाले थे, लेकिन उनके खाते में 1 पैसा कम होने की वजह से वे बच गए. सुनील कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल को दी. इसके बाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी.
एक पैसा...यानी 1 रुपए का 100वां हिस्सा. आज के समय में 1 पैसे में कुछ भी नहीं आता. ऐसे में अगर हम कहें कि 1 पैसे से आज के समय में किसी के साथ 10000 रुपए की ठगी होने से बच गई, तो शायद ही आप इस पर विश्वास करेंगे. लेकिन ऐसा ही हुआ है ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सुनील के साथ. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
देश में साइबर क्राइम और ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज सैकड़ों लोग इसके शिकार होते हैं. सुनील भी ठगी के शिकार होने वाले थे, लेकिन उनके खाते में 1 पैसा कम होने की वजह से वे बच गए. सुनील कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल को दी. इसके बाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला?
सुनील कुमार का कमर्शियल बेल्ट अल्फा वन में कार्यालय है. उन्हें 2 जून को अपने रिश्तेदार को 22000 रुपए भेजने थे. लेकिन खाते की जानकारी भरते वक्त एक डिजिट गलत होने के चलते पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में चला गया. सुनील कुमार ने इसकी सूचना अपने बैंक को दी. जब बैंक से मदद नहीं मिली, तो उन्होंने ट्विटर पर बैंक के अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत की.
इस ट्वीट के बाद साइबर ठग एक्टिव हो गए. उनके पास साइबर गिरोह के किसी सदस्य की ओर से फोन आया और उनसे मदद की पेशकश की गई. इसके बाद सुनील से एक ऐप डाउनलोड करवाया गया. इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से पैसे निकालने के लिए ट्रांजेक्शन के कई प्रयास किए. हालांकि, सुनील कुमार की किस्मत अच्छी थी, इसलिए वे सफल नहीं हुए.
खाते में थे 9999.99 रुपए का बैलेंस

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









