
नीरज चोपड़ा बोले- अंग्रेजी कम आती है पर हिन्दी बोलने में शर्म कैसी?
AajTak
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सुर्खियों में छाए हुए हैं. भारत ने 2008 के बाद किसी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सुर्खियों में छाए हुए हैं. भारत ने 2008 के बाद किसी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सोमवार को भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उनके कई इंटरव्यू भी सामने आए हैं जिसमें उन्होंने आगे का प्लान साझा किया है. लेकिन उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एंकर ने उनसे अंग्रेजी में सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि भाई हिंदी में पूछ लो. इस वाकया का उन्होंने एक इंटरव्यू में भी जिक्र किया. व्यक्तिगत जीवन के बारे में पूछे जाने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, पर्सनल लाइफ में जैसे मैं आपके सामने बैठा हूं वैसा ही हर किसी के साथ रहता हूं. हिंदी भाषा और लंबे बाल के सवाल पर नीरज ने कहा, 'हां मुझे याद है, मैं एक अवार्ड फंक्शन में गया था. बाल तो मैं शुरू से ही लंबे रखता था. मुझे लंबे बाल रखने का शौक है. हां सही है कि मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है. तो मैंने उनको बोला था कि हिंदी में बात कर लेते हैं. भारत में लोग अंग्रेजी बोलते हैं, मुझे लगता है कि हिंदी को सपोर्ट करना चाहिए.' नीरज चोपड़ा ने कहा, 'हिंदी बोलने वालों को हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए. हिंदुस्तान से हैं तो सबको हिंदी बोलनी चाहिए. इंग्लिश भी आनी चाहिए, ऐसे नहीं बोलना चाहिए कि भई मत सीखो, वो भी सीखो, लेकिन हिंदी बोलनी चाहिए और उसमें भी प्राउड फील करो. दूसरे देश के कई बड़े खिलाड़ी हैं, बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छी इंग्लिश आती है. वो अपनी ही भाषा में बोलते हैं. अपनी भाषा में गर्व महसूस होना चाहिए.'
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










