
नीरज चोपड़ा ने गर्लफ्रेंड और शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
AajTak
देश ने पहली बार ट्रैक एंड फील्ड ईवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाया है. अब इंटरनेट से लेकर टेलीविजन तक हर जगह नीरज चोपड़ा की बातें हो रही हैं. पूरी दुनिया नीरज और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को उत्सुक है.
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है, क्योंकि देश ने पहली बार ट्रैक एंड फील्ड ईवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाया है. इंटरनेट से लेकर टेलीविजन तक हर जगह नीरज की बातें हो रही हैं. पूरी दुनिया नीरज और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को भी उत्सुक है. नीरज चोपड़ा की उम्र 23 साल है और फिलहाल उन्हें सबसे एलिजबल बैचलर बताया जा रहा है. गूगल पर भी लोग उनकी गर्लफ्रेंड का नाम खोज रहे हैं. नीरज से जब एक इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ स्पोर्ट्स की तरफ है. आने वाला साल मेरे लिए बेहद अहम है क्योंकि एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप्स हैं. उसके बाद ओलंपिक तक पहुंचने के लिए कई सारे टूर्नामेंट हैं.' फीमेल फैंस से मिल रही अटेंशन को लेकर नीरज ने कहा, मैं खुश हूं कि मुझे सबसे इतना प्यार मिल रहा है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












