
निशा रावल ने शेयर कीं बेटे काविश संग फोटोज, बोलीं- नॉर्मल रहना चैलेंज लग रहा है
AajTak
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने हाल ही में बेटे काविश संग खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तीनों फोटोज में बेटा काविश मां को प्यार से निहारता नजर आ रहा है. पहली फोटो में काविश अजीब सा मुंह बनाते दिखाई दे रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने हाल ही में बेटे काविश संग खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तीनों फोटोज में बेटा काविश मां को प्यार से निहारता नजर आ रहा है. पहली फोटो में काविश अजीब सा मुंह बनाते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में निशा रावल बेटे को देखती नजर आ रही हैं. तीसरी फोटो में निशा बेटो को खाना खिलाती दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए निशा रावल ने कैप्शन में लिखा, "नॉर्मल लाइफ जीना थोड़ा मुश्किल हो रहा है और चैलेंजिंग भी, लेकिन मैंने इसे अपना लिया है."More Related News













