
ना था काम, ना पैसा...जब Arjun Bijlani ने बच्चा अबॉर्ट कराने का लिया फैसला, बताया शॉकिंग सीक्रेट
AajTak
अर्जुन बिजलानी का शॉकिंग सीक्रेट सुनने के बाद वहां मौजूद सभी सेलेब्स हैरान परेशान दिखे. अब एक्टर के इस भयावह सच का अंजाम क्या हुआ, इसका खुलासा आपको शो ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा. अर्जुन-नेहा ने अबॉर्शन कराया या अस्पताल जाने के बाद कपल ने अपने फैसले को बदला, ये बात जानने का फैंस को भी इंतजार है.
टीवी के हैंडसम हंक अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अपनी शादीशुदा जिंदगी का बड़ा सीक्रेट रिवील करते हुए अर्जुन बिजलानी स्टेज पर भावुक नजर आए. शो स्मार्ट जोड़ी का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्टर ने बताया कि वे अपना पहला बच्चा अबॉर्ट कराने वाले थे.
अर्जुन बिजलानी का शॉकिंग खुलासा
शो में अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल भरा फेज बताते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा- हमारी शादी जब हुई, 1 साल ही हुआ था जब हमें पता चला कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. वो 1-1.5 साल मैं काम नहीं कर रहा था. तो बच्चे की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, तो हम उस चीज को आगे नहीं ले जाते. मैंने सोच लिया था क्योंकि मेरे अकाउंट में उस वक्त 40-50 हजार बचे थे. मैं क्या ही बच्चा करता. हम पहुंचे अस्पताल कि हम नहीं करेंगे उसे...
माथे पर चंदन, गले में माला, 4 साल में Brahmastra की शूटिंग पूरी करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे Ranbir-Alia
टीवी के बड़े स्टार हैं अर्जुन
अर्जुन बिजलानी का ये शॉकिंग सीक्रेट सुनने के बाद वहां मौजूद सभी सेलेब्स हैरान परेशान दिखे. अब एक्टर के इस भयावह सच का अंजाम क्या हुआ, इसका खुलासा आपको शो ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा. अर्जुन-नेहा ने अबॉर्शन कराया या अस्पताल जाने के बाद कपल ने अपने फैसले को बदला, ये बात जानने का फैंस को भी इंतजार है. अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी एक क्यूट से बेटे के पेरेंट्स हैं. अर्जुन ने एक समय फाइनेंसियल क्रासिस देखा, लेकिन आज वो अपने करियर के सिक्योर फेज में हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












