
'नाम बताएं या माफी मांगें'... अर्बन नक्सल वाले बयान पर CM एकनाथ शिंदे को भेजा गया लीगल नोटिस
AajTak
नोटिस में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के रूप में शिंदे के लिए हर मुद्दे में राजनीति को घसीटना अनुचित है, खासकर जब महाराष्ट्र के लोग संकट से जूझ रहे हों. कृषि संकट और बढ़ती बेरोजगारी जैसे अन्य मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए नोटिस में शिंदे के दावे को 'बेतुका' और 'अवैध' बताया गया है.
पुणे के एक संगठन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में संगठन ने पूछा है कि या तो वह पुलिस और जनता के सामने उन गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के नामों का खुलासा करें, जिन पर उन्होंने अर्बन नक्सल होने का आरोप लगाया है, या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.
यह नोटिस बालकृष्ण उर्फ बंटी निधालकर ने भेजा है, जो 'निर्भय बनो' जन आंदोलन का सक्रिय सदस्य होने का दावा करते हैं. उन्होंने यह नोटिस वकील असीम सरोदे के माध्यम से भेजा है. पिछले रविवार को सीएम शिंदे ने आरोप लगाया था कि कुछ एनजीओ ने लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति गठबंधन के खिलाफ झूठे विमर्श गढ़े.
'एनजीओ ने महायुति को कमजोर करने के लिए किया काम'
महायुति ने राज्य की 48 संसदीय सीटों में से 17 सीटें जीतीं, जिनमें से शिंदे की शिवसेना को सात सीटें मिलीं. उन्होंने इन्हें 'अर्बन नक्सल' करार देते हुए इन अज्ञात एनजीओ पर महायुति को कमजोर करने के लिए काम करने का आरोप लगाया. शिंदे महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार निरंजन डावखरे के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'नक्सली सिर्फ गढ़चिरोली में नहीं हैं. अर्बन नक्सल एनजीओ में घुस गए हैं और योजनाबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ झूठे विमर्श गढ़ रहे हैं. हालांकि सभी एनजीओ के साथ समस्या नहीं है लेकिन कुछ स्पष्ट रूप से सरकार विरोधी हैं. वे सक्रिय रूप से हमारे (सत्तारूढ़) गठबंधन के बारे में झूठ फैलाते हैं.'
'पुलिस को बताएं नाम या मांगें माफी'

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










