
नाक-कान निकलवाया, सींग उगाए, ऐसे 'ड्रैगन' बनी ट्रांसजेंडर महिला! PHOTOS हैरान कर देंगी
AajTak
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रांसजेंडर महिला ने अपनी आंखों का रंग बदलवा लिया है. सिर पर सींगों को भी प्रत्यारोपित करवाया है. उनकी पूरी बॉडी टैटूज से ढकी हुई है. इतना ही नहीं कांटेदार जीभ प्राप्त करने के लिए सर्जरी भी करवाई है.
एक ट्रांसजेंडर महिला ने ड्रैगन की तरह दिखने के लिए अपने शरीर में इतने सारे बदलाव करवाए कि अब उसे पहचान पाना भी मुश्किल है. उसने अपने कान तक निकलवा लिए हैं. नाक के ऊपरी हिस्से को भी अलग करवा दिया है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें छाई हुई हैं.
बता दें कि इस ट्रांसजेंडर महिला का नाम तियामत इवा मेडुसा (Tiamat Eva Medusa) है. तियामत अमेरिका के एरिजोना में रिचर्ड हर्नांडेज़ के रूप में पैदा हुई थीं. वह पूर्व में बैंकर रही हैं. लेकिन अब वो 'ड्रैगन' की तरह दिखती हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने अपनी आंखों का रंग हरा करवा लिया है. सिर पर सींगों को भी प्रत्यारोपित करवाया है. उनकी पूरी बॉडी टैटूज से ढकी हुई है. उन्होंने दांत भी जानवरों जैसे करवाए हैं. इतना ही नहीं तियामत ने कांटेदार जीभ प्राप्त करने के लिए सर्जरी करवाई है और उस पर हजारों पाउंड खर्च किए हैं.
तियामत अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. यहां उन्हें करीब 25,000 लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम बायो में उन्होंने खुद को फैशन मॉडल बताया है. एक पौराणिक सरीसृप जानवर (Tiamat) में बदलने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए उन्होंने बॉडी मॉडिफिकेशन करवाया है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












