
नहीं देखा होगा साड़ी बनाने का ऐसा अनोखा तरीका, जलकुंभियों से मिला 450 महिलाओं को रोजगार
Zee News
नदियों, तालाबों, जलाशयों में अक्सर जलकुंभियां हो जाती है. झारखंड के गौरव आनंद ने इन जलकुंभियों से साडियां बनाई है. आइए जानते हैं उनके ये आइडिया कहां से मिला.
नई दिल्ली: नदियों, तालाबों, जलाशयों पर कब्जा कर लेने वाली जलकुंभियां अभिशाप मानी जाती हैं, लेकिन झारखंड के एक पर्यावरण वैज्ञानिक गौरव आनंद ने इन्हें वरदान में बदल डाला है. उन्होंने जलकुंभी से फाइबर बनाने की तकनीक विकसित की और उसे कपास के साथ मिलाकर साड़ियां बनाने का उद्यम स्थापित कर डाला.
More Related News
