
'नहीं चाहिए लग्जरी ट्रीटमेंट, लेकिन...', वेस्टइंडीज में मिली सुविधाओं पर हार्दिक पंड्या भड़के, सुनाई खरी-खोटी
AajTak
Hardik Pandya on West Indies: हार्दिक पंड्या वेस्टइंडीज में मिली सुविधाओं पर बुरी तरह भड़के हुए नजर आए. हार्दिक ने कहा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से उन्हें किसी तरह की लग्जरी सुविधा नहीं चाहिए. इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों ने त्रिनिदाद से बारबाडोस की फ्लाइट में देरी के बाद बीसीसीआई को सूचित किया था.
भारत टेस्ट सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीत चुका है. अब टीम इंडिया 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज वेस्टइंडीज से खेलेगी. वेस्टइंडीज में जिस तरह का ट्रीटमेंट भारतीय क्रिकेटरों संग हुआ है, उस पर अब टीम इंडिया के कार्यकारी वनडे कप्तान हार्दिक पंड्या बुरी तरह भड़क उठे. हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का लग्जरी (आलीशान) ट्रीटमेंट नहीं चाहिए.
हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज दौरे पर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर अफसोस जताया और कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के लिए "समय आ गया है" कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दे और उसका समाधान करे. दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा था. तब टीम इंडिया के क्रिकेटरों को त्रिनिदाद से बारबाडोस फ्लाइट में देरी हो गई थी. यह फ्लाइट रात की थी. हार्दिक ने ब्रायन लारा स्टेडियम में मैच के बाद कहा, "यह उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक था जहां हमने खेला है. अगली बार जब हम वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं. यात्रा से लेकर कई चीजों का मैनेजमेंट भी...पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं."
पंड्या यहीं नहीं रुके और बोले, "मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे. हम किसी लग्जरी की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होता है. पर यहां आकर वास्तव में खेलने में मजा आया और अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका मिला."
From 1-1 to 2-1! 👏 🏆 The smiles say it all! ☺️ ☺️ #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/M3oQLNUOg0
भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 13वीं सीरीज जीती
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 13वीं द्विपक्षीय सीरीज में हराया. पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने मैच में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए. शुभमन गिल (85), संजू सैमसन (51), ईशान किशन (77) सभी के बल्लों से रनों की बरसात हुई.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












