
नया JioPhone भारत में लॉन्च, चला सकेंगे WhatsApp और YouTube, ये है कीमत
AajTak
JioPhone Prima 4G को भारत में पेश कर दिया है. यह एक 4G फीचर फोन है. इस हैंडसेट में 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 1800mAh की बैटरी भी मिलेगी. साथ ही इसमें WhatsApp और Youtube आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Reliance Jio ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम JioPhone Prima 4G है. दरअसल, कंपनी ने इस हैंडसेट को Indian Mobile Congress 2023 (IMC) के दौरान शोकेश किया था और अब इस हैंडसेट को JioMart वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है.
यह एक फीचर फोन है और इसमें प्रिमियम डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इस फीचर हैंडसेट में कई सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करने को मिलेगा , जिसमें WhatsApp और YouTube जैसे ऐप्स मिलेंगे. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
JioPhone Prima 4G को Jiomart ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड किया, ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. इस हैंडसेट की कीमत 2599 रुपये बताई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट ब्लू और येलो में पेश किया.
ये भी पढ़ेंः Jio के वैल्यू प्लान्स की लिस्ट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, 155 रुपये से शुरू है कीमत
JioPhone Prima 4G में 2.4 Inch का डिस्प्ले है. 320×240 रेजोल्यूशन पिक्सल मिलेगा. इसमें TFT डिस्प्ले दिया है . वहीं रियर पैनल पर दो सर्कल तैयार किए हैं, जिसमें Jio Logo मौजूद हैं. इसमें 128GB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












