)
देश की वो पहली मुस्लिम महिला शासक, मौत से बचने के लिए उठा लिया था ऐसा कदम
Zee News
मुगलों का लंबे वक्त तक भारत में शासन रहा. ऐसे में हम सभी कई मुगल शासकों के नाम भी सुन चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय वो भी आया था जब पहली बार दिल्ली की सल्तनत एक महिला के हाथ में आई. ये पहला मौका था जब दिल्ली की गद्दी किसी मुस्लिम महिला ने संभाली थी.
नई दिल्ली: भारत के इतिहास में प्राचीन काल से लेकर मुगल और अंग्रेजों तक कई शासकों ने राज किया, जिनकी कहानियां आज भी हमें प्रभावित करती हैं. इनमें से एक अनोखी और कम जानी-मानी कहानी है दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक की. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं रजिया सुल्तान की, जिनका नाम हम सभी कई बार सुन चुके हैं, लेकिन उनकी जीवन गाथा और योगदान के बारे में कम लोग जानते हैं. बता दें कि रजिया गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक की नातिन और इल्तुतमिश की बेटी थीं.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.











