
दुबई में टॉस बनेगा जीत की गारंटी... ये आंकड़े दे रहे गवाही, क्या कप्तान सूर्या का लक देगा साथ
AajTak
भारतीय टीम यदि दुबई के मैदान पर टॉस जीतती है तो उसके लिए मैच में आगे की राह आसान हो सकती है. इस मैदान पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम ने जब भी टॉस जीता, मुकाबला उसके पक्ष में रहा.
एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से पराजित किया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम ने भी ओमान को 93 रनों से हराकर अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया था.
भारत औ पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकार्ड बढ़िया रहा है. भारतीय टीम ने यहां पर 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 6 में जीत हासिल की. जबकि 4 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
देखा जाए तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे केवल एक में जीत मिली. बाकी के दो मुकाबले पाकिस्तानी टीम ने जीते. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों टीमों के बीच यहां मुकाबला हुआ था. तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से पराजित किया.
फिर एशिया कप 2022 में दो बार दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ीं. पहली बार जब भिड़ंत हुई, तो भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. जबकि दूसरी बार टक्कर हुई, तो पाकिस्तानी टीम ने भी 5 विकेट से जीत का स्वाद चखा. अब भारतीय टीम इस मैच को जीत कर स्कोर 2-2 करना चाहेगी.
टॉस जीतने पर मैच भी जीती है टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस की भूमिका भी अहम रहती है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने जो 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, उसमें से उसने 4 में टॉस जीते और साथ में मैच भी जीता. कहने का अर्थ ये है कि भारतीय टीम ने जब-जब इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीता, उसने मुकाबला भी अपने नाम किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












