
दिल्ली में AAP की हार का कितना पड़ेगा असर? पंजाब में भगवंत मान के लिए आसान नहीं आगे की राह
AajTak
आम आदमी पार्टी को इस धारणा का सामना करना पड़ रहा है कि दिल्ली से पंजाब सरकार चलाई जा रही है. आप में कलह दिल्ली की हार से शुरू हुई है, लेकिन इसका पंजाब में गहरा असर होने की संभावना है. आप के लिए सबसे बड़ा डर यह है कि दिल्ली की छवि उन्हें भी मुश्किल में न डाल दे.
दिल्ली में चुनावी हार के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं. पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने दावा किया कि AAP के करीब 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. हालांकि इन दावों को सीएम भगवंत मान ने खारिज कर दिया. इसके अलावा संख्या के मामले में AAP के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है. कारण, पार्टी के पास 117 में से 94 विधायक हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस है, जिसके सिर्फ 16 विधायक हैं. वहीं अकाली दल के पास 3 और भाजपा के पास महज दो विधायक हैं.
हालांकि आम आदमी पार्टी को इस धारणा का सामना करना पड़ रहा है कि दिल्ली से पंजाब सरकार चलाई जा रही है. आप में कलह दिल्ली की हार से शुरू हुई है, लेकिन इसका पंजाब में गहरा असर होने की संभावना है. आप के लिए सबसे बड़ा डर यह है कि दिल्ली की छवि उन्हें भी मुश्किल में न डाल दे. जहां एक वर्ग का मानना है कि दिल्ली चुनावों के मद्देनजर भगवंत मान अधिक शक्तिशाली बनकर उभरे हैं, वहीं पार्टी के भीतर कुछ अन्य लोगों का मानना है कि राज्य में अब एक सुपर सीएम होगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भगवंत मान के करीबी ग्रुप में केजरीवाल के कई वफादार लोग शामिल बताए जाते हैं. इनमें से ही एक हैं बिभव कुमार, जो दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के करीबी सहयोगी हैं. उनको हाल ही में पंजाब पुलिस ने जेड+ श्रेणी में डाल दिया. इस पर विपक्ष ने तीखा हमला किया.
दिल्ली में हार का कितना होगा असर?
विपक्ष के नेता (एलओपी) प्रताप बाजवा के इस दावे के बावजूद कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, AAP ने इन दावों को खारिज कर दिया है. लेकिन कई लोग इस संभावना से इनकार नहीं करते हैं कि 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों में स्थिति बदल सकती है. ऐसे में सवाल ये भी है कि जिस "दिल्ली मॉडल" के लिए पंजाब ने वोट दिया था, उसे अब दिल्ली के लोगों ने ही नकार दिया है. तो ऐसे में इसका पंजाब में भी हो सकता है. लेकिन इससे सीएम भगवंत मान बेफिक्र नजर आए. दिल्ली में कपूरथला हाउस के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम ने कहा कि वह अपने वादों पर खरा उतरने की योजना बना रहे हैं.
भगवंत मान ने पहली बार किया पंजाब मॉडल का जिक्र
एक समय था जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने बहुचर्चित दिल्ली मॉडल का हवाला देकर वोट मांगे थे, लेकिन मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पहली बार पंजाब मॉडल की बात की. उन्होंने कहा, "पंजाब को ऐसा मॉडल बनाया जाएगा कि इसे पूरे देश में दिखाया जाएगा. हम पंजाब में कोई गारंटी नहीं तोड़ेंगे. हमने उन मोर्चों पर काम किया है, जिनका हमने वादा भी नहीं किया था. चाहे टोल टैक्स हो या कई विधायकों की पेंशन खत्म करना."

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.










