
दिल्ली में बस ड्राइवर-कंडक्टर से मिले राहुल गांधी, प्रियंका बोलीं- उनके 'मन की बात' सुनना जरूरी
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में डीटीसी की बस में सफर किया और ड्राइवरों, कंडक्टरों से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. प्रियंका गांधी ने भी उनकी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि उनके "मन की बात" सुनना भी जरूरी है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की बस में एक स्पेशल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने सरोजिनी नगर बस डिपो के पास बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और मार्शलों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर बात की. एलओपी ने यह यात्रा उनकी परेशानियों और चुनौतियों को समझने की कोशिश की.
राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया और अपनी बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में ड्राइवर-कंडक्टर भाइयों और बस मार्शलों के साथ मीटिंग और चर्चा हुई और फिर डीटीसी बस में मजेदार सफर हुआ. दोस्तों से उनकी समस्याओं पर बातचीत हुई!"
यह भी पढ़ें: 'बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह...', फर्रूखाबाद की घटना पर बोले राहुल गांधी
'मन की बात' सुनना जरूरी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक एक्स पोस्ट में शेयर कीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाखों नागरिक आर्थिक असुरक्षा का सामना कर रहे हैं और उनके "मन की बात" सुनने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "जनता की सेवा में हजारों बसों वाले परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है?"
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं. उनके मन की बात सुनना जरूरी है." कांग्रेस नेता लगातार आम लोगों से मिलते नजर आते हैं और अपनी मुलाकात की तस्वीरे वह सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










