
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, लो विजिबिलिटी के चलते डायवर्ट की गईं फ्लाइट्स, चेक करें अपने इलाके का AQI
AajTak
दिल्ली वाले अब भी बहुत खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. वहीं, लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली आनेवाली कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है.
दिल्ली में हवा की क्वालिटी में सुधार होता नहीं नजर आ रहा है. दिल्ल-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खरबा से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली की हवा में स्मॉग कुछ इस तरह फैला हुआ है कि कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आनेवाली कुछ फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
सुबह 6 बजे के करीब अलग-अलग इलाकों का AQI केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो शनिवार सुबह 6 बजे के करीब आनंदविहार इलाके में AQI 388 दर्ज किया गया. वहीं, अशोक विहार में AQI 386 दर्ज किया गया.
सुबह 11 बजे के करीब अलग-अलग इलाकों का AQI सुबह 11 बजे के करीब आईटीआई जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 दर्ज किया गया. ओखला इलाके में AQI 295 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में 276, मुंडका में 272, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम इलाके में 271, आनंदविहार इलाके में 240, मंदिर मार्ग पर 233 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आसपास AQI 217 दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
फ्लाइट्स को किया डायवर्ट लो विजिबिलिटी के चलते विस्तारा की तीन दिल्ली आनेवाली फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. इनमें से दो फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया. वहीं, अहमदाबाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट को वापस अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया.

नोएडा इंजीनियर मौत मामले में एसआईटी कह रही है कि जल्द सबसे सवाल-जवाब करके निष्पक्ष जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी. लेकिन एक सवाल चश्मदीद की तरफ से उठ रहा है. वो चश्मदीद जो लगातार मीडिया को पहले बताते रहे कि पुलिस, दमकल, SDRF की टीम दो घंटे तक बचाने के लिए नहीं उतरी थी. लेकिन बाद में वो कुछ और बयान देते पाए गए. जानकारी मिली कि पुलिस ने उन्हें पांच घंटे तक बैठाकर रखा था. तो क्या ये दबाव बनाने की कोशिश थी? देखें खबरदार.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.








