
दिल्ली में आज फिर बारिश की संभावना, यूपी समेत इन राज्यों में आएगी आंधी
Zee News
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होगी. दिल्ली में मंगलवार 24 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में सोमवार को हुई बारिश ने उत्तर भारत का मौसम बदल दिया है. मंगलवार सुबह को धूप निकलने के बावजूद मौसम ठंडा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होगी. बारिश की संभावना वाले राज्यों में दिल्ली के अलावा बिहार और झारखंड शामिल हैं.
कितना रहेगा दिल्ली का तापमान मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार 24 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.
More Related News
