
दलित कोटे में कोटा पर जारी है घमासान, BJP के एक फैसले ने कैसे बदली सबकी राजनीति
AajTak
दलित कोटे में कोटा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिस तरह शुरू में सभी दलों ने गरमजोशी से स्वागत किया था अब वे पलटने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस संबंध में सबसे पहले फैसला लेकर क्या विरोधियों को चित कर दिया है?
अगस्त महीने के पहले ही दिन सुप्रीम कोर्ट ने एसी-एसटी के कोटे में विभाजन को स्वीकार करके देश में दलित राजनीति पर सरगर्मियां बढ़ा दी थीं. कोर्ट ने कहा था कि इस फैसले से अत्यधिक पिछड़ी जातियों को लाभ पहुंचेगा. जजों का मानना था कि कुछ जातियां सीवर की सफ़ाई काम करती हैं,कुछ बुनकर का काम करती हैं. दोनों ही अनुसूचित जाति में आती हैं और छुआछूत से जूझती हैं. पर अपने काम के हिसाब से कुछ लोग अधिक उत्पीड़न झेलते हैं. कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के आने के बाद बीजेपी ही नहीं विपक्ष भी एक तरह से स्वागत करने का मूड दिखा रहा था.
कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों ने खुलकर इस फैसले का स्वागत किया. पर दलित नेताओं ने शुरू में ही अपना रुख क्लियर कर दिया था कि वो इस फैसले के साथ नहीं हैं. बीएसपी प्रमुख मायावती से लेकर लोजपा (रामविलास) तक सभी दलित नेता इस फैसले के विरोध में दिखाई दे रहे थे. संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ नारे का नुकसान झेल चुकी बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही थी. फाइनली 9 अगस्त को बीजेपी के एससीएसटी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम ने सांसदों को आश्वासन दे दिया कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू नहीं किया जाएगा. 9 अगस्त को ही देर रात केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी इस सिलसिले में फैसला ले लिया कि इस फैसले को लागू नहीं किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले को देखते हुए इंडिया गठबंधन के दलों में हलचल मच गई . कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी आनन-फानन में फैसले लिए . देखते ही देखते दलित सब कोटे पर देश की राजनीति ही बदल गई.
कांग्रेस का बदला रुख
सुप्रीम कोर्ट ने दलित सब कोटे के फैसले पर जिस दिन मुहर लगाई उसी दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्ड्ी ने फैसले का स्वागत करते हुए घोषणा कि उनके राज्य में भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों में कोटे में कोटे के फैसले का पालन किया जाएगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि उनके राज्य में जल्द ही इस फैसले का क्रियान्वयन किया जाएगा. इन दोनों में राज्यों में कांग्रेस की सरकारें होने के चलते आम तौर पर यही धारणा बनी कि पार्टी इस फैसले का स्वागत करेगी. पर कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं आया. हो सकता है कि कांग्रेस के नेता पहले भारतीय जनता पार्टी का रुख देखना चाह रहे हों. क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके और सेफोलॉजिस्ट के रूप में मशहूर हो चुके योगेंद्र यादव ने इंडियन एक्सप्रेस में एक ऑर्टिकल लिखकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की भूरि-भूरि तारीफ की. यादव के इस लेख के बाद ऐसा माना जा रहा था कि राहुल गांधी भी इस फैसले की जल्द ही तारीफ करेंगे. पर इस बीच 9 अगस्त को बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के दलित कोटे में कोटा बनाने के फैसले से दूरी बना ली. केंद्र सरकार ने क्लियर कर दिया कि सरकार भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के हिसाब से आरक्षण लागू करने में विश्वास रखती है. जाहिर था कि कांग्रेस ने आनन-फानन में अपनी पॉलिसी बदली. 10 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दलित सब कोटे का विरोध कर दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अंदर उप-वर्गीकरण और ‘क्रीमी लेयर’ संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के प्रति विरोध जताते हुए शनिवार को कहा कि सरकार को यह निर्णय आते ही इसे संसद के माध्यम से निरस्त करना चाहिए था.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण खत्म करने के प्रयास का आरोप लगाया और यह भी कहा कि किसी को क्रीमी लेयर के फैसले को मान्यता नहीं देना चाहिए, तथा जब तक छुआछूत है, तब तक आरक्षण रहना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का गोल-मोल जवाब

पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बीजेपी के नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. इस बैठक में कानून व्यवस्था, पंजाब केसरी पर छापे और आतिशी मामले सहित विभिन्न विवादों पर चर्चा हुई. बीजेपी ने AAP पर कड़ी टिप्पणियां की हैं और इन मुद्दों को लेकर तीव्र आलोचना की है.

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा, जहां नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के चलते उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है, जिससे वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.








