
'...तो होंगे 3 टुकड़े होंगे', पाकिस्तान को लेकर Imran Khan ने क्यों कही ये बात?
AajTak
Pakistan में एक बार फिर Imran Khan के बयान पर बवाल मच गया है. इससे पहले उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने पर भारत की तारीफ की थी तो वहीं मरियम नवाज पर दिए गए बयान पर भी काफी बवाल हुआ था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक और बयान पर बवाल हो गया है. इस पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जवाब देना पड़ा है जबकि वह इस समय विदेश यात्रा पर हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह (इमरान खान) पब्लिश ऑफिस के लिए पूरी तरह से अयोग्य हैं. इतना ही नहीं इमरान खान के बयान को शहबाज शरीफ ने देश के लिए धमकी भी बता दिया है.
क्या है इमरान खान का बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस समय वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर टीवी चैनलों में तक में मोर्चा खोल रखा है. कुछ दिन पहले ही भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने पर तारीफ की थी और पाकिस्तान की सरकार को घेरा था. इस बार इमरान खान ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान की सरकार को सही फैसले करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान परमाणु क्षमता खो दे देता है तो देश के तीन टुकड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार देश और यहां के संस्थानों के लिए बड़ी मुसीबत है.
इमरान खान ने कहा कि सरकार ने अगर सही फैसले नहीं किया तो पूरा सिस्टम और आर्मी बर्बाद हो जाएगी क्योंकि उससे पहले देश दीवालिया हो जाएगा. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान डिफॉल्टर होने की राह पर जा रहा है और अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा धक्का आर्मी को लगेगा. इमरान खान ने कहा कि अगर ऐसा होगा तो सबसे पहले हमारी परमाणु क्षमता पर मोलभाव होगा. इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान खुदकुशी की ओर बढ़ रहा है. सरकार को उचित फैसले लेने की जरूरत है'.
पाकिस्तान के पीएम ने दिया जवाब इमरान खान के इस इंटरव्यू पर पाकिस्तान के पीएम भड़क गए. तुर्की की यात्रा पर गए शहबाज शरीफ ने वहीं से ट्वीट कर कहा, 'मैं इस समय तुर्की में कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहा हूं, इमरान नियाजी देश को धमकाने वाले बयान दे रहे हैं.' शहबाज ने आगे कहा, 'आप अपनी राजनीति कीजिए लेकिन सीमाओं को न पार कर पाकिस्तान के टुकड़े होने की बात न करें.'

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.







