
तीन अफसरों के कातिल आतंकियों का आज होगा हिसाब, सेना-पैरा कमांडो ने कोकरनाग के जंगल में घेरा, फाइनल एक्शन किसी भी वक्त
AajTak
सुरक्षाबलों ने बुधवार को आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसी दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने इन अफसरों पर फायरिंग करने वाले आतंकियों को घेर रखा है.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस के तीन अफसरों और एक जवान के कातिल आतंकियों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सुरक्षाबलों ने पहाड़ी की आड़ में पनाह लिए आतंकियों को घेर रखा है. इन आतंकियों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. आतंकियों पर क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया है. दोनों ओर से फायरिंग भी हो रही है. सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि इन आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल, मंगलवार को सुरक्षाबलों को अनंतनाग के कोकरनाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. मंगलवार को रात होने की वजह से इसे रोक दिया गया. बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था. जैसे ही सुरक्षाबल के अधिकारी उस जगह पर पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट को गोली लग गई. आनन-फानन में घायल अफसरों हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन इन अधिकारियों को बचाया नहीं जा सका. बुधवार को जख्मी हुए एक जवान ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया.
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की शाखा टीआरएफ ने इस आतंकी वारदात की जिम्मेदारी ली है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 10 लाख के इनामी आतंकी उजैर का हाथ है. सुरक्षाबलों ने उजैर समेत 2-3 आतंकियों को घेर रखा है. आतंकियों ने पहाड़ी की आड़ ले रखी है. आतंकियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सेना हेलिकॉप्टर, क्वाडकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ले रही है. बड़ी संख्या में स्पेशल फोर्स की टीमों को तैनात किया गया है. सुरक्षाबलों ने उस इलाके को चारों ओर से घेर रखा है, जहां आतंकी छिपे हैं. बताया जा रहा है कि, अप्रैल में जिस आतंकी मॉड्यूल ने सेना के 5 जवानों पर पुंछ में हमला किया था, उसी माड्यूल ने अनंतनाग हमले को अंजाम दिया है. लश्कर और जैश के आतंकियों को मिलाकर बना ये नया आतंकी माड्यूल 6 महीने से घाटी में एक्टिव है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया. हमारी सेनाएं उजैर खान समेत लश्कर के दोनों आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हैं. उजैर खान 10 लाख का इनामी आतंकी है. यह जुलाई 2022 से घाटी में एक्टिव है.
सेना ने तैनात किए आधुनिक हथियार

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










