
तालिबान ने महिलाओं के लिए कॉमन बाथरूम किए बंद, दी ये चेतावनी
Zee News
कम उम्र के लड़कों के भी सामान्य स्नान पर प्रतिबंध है और बाथरूम में बॉडी मसाज भी प्रतिबंधित है.
नई दिल्लीः उज्बेकिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी बल्ख प्रांत में तालिबान अधिकारियों ने महिलाओं के लिए सभी सामान्य बाथरूम (Common Washroom) को बंद करने की घोषणा की है. खामा प्रेस ने इसकी जानकारी दी है. जैसे-जैसे अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात देश भर में जड़ें जमा रहे हैं, उनके प्रतिबंध, खासकर महिलाओं पर भी लगातार बढ़ रहे हैं.
धार्मिक लोगों ने दी सहमति यह निर्णय धार्मिक विद्वानों और प्रांतीय अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फैसले के आधार पर महिलाएं इस्लामिक हिजाब का पालन करते हुए केवल निजी स्नान में ही स्नान कर सकती हैं, सामान्य स्नान में नहीं.
More Related News
