
तालिबान के खौफ से अफगान पायलट सेना छोड़ भागे, बेबस हुई सरकार
AajTak
तालिबान से जूझ रही अफगानिस्तान सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं. निशाना बनाए जाने और लड़ाकू विमानों की खस्ता हालत से अफगान वायुसेना के पायलट नौकरी छोड़ने को मजबूर हैं.
तालिबान से जूझ रही अफगानिस्तान सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं. निशाना बनाए जाने और लड़ाकू विमानों की खस्ता हालत से अफगान वायुसेना के पायलट नौकरी छोड़ने को मजबूर हैं. दरअसल, तालिबान ने एक हफ्ते से भी कम समय में छठवें शहर पर कब्जा कर लिया है. इससे अफगानिस्तान को इस्लामिक चरमपंथियों के हाथों से बाहर रखने की कोशिश कर रहे सरकारी सुरक्षा बलों को एक और झटका लगा है. डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक पर सोमवार सुबह जिहादी गुट ने कब्जा कर लिया. तालिबान ने ट्वीट कर बताया कि ऐबक के सभी सरकारी और पुलिस चौकियों पर कब्जा कर लिया गया है. (फोटो-Getty Images) डेली मेल ने समांगन प्रांत के डिप्टी गवर्नर सेफतुल्लाह सामंगानी के हवाले से भी पुष्टि की कि शहर अब तालिबान के 'पूर्ण नियंत्रण' में हैं. कुंदुज, सर-ए-पुल और तालोकान पर कब्जा करने के ठीक एक दिन बाद ऐबक पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबान ने जरंज और शेबरघन शहर पर पिछले सप्ताह कब्जा कर लिया था. लश्कर गाह, कंधार और हेरात में भीषण लड़ाई अभी भी जारी है, जबकि तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान के उत्तर में सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर हमला किया गया. (फोटो-रॉयटर्स)
अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.









