)
ड्रैगन की हेकड़ी निकलेगा भारत का 'आकाश', उसके 'दुश्मन' देश से करेगा हर वार का सर्वनाश; जानें कहां पहुंची बात
Zee News
Akash 1S missile: भारत का आकाश-1s एक शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SRSAM) सिस्टम है, जो हवाई हमलों और मिसाइल हमलों से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है.
India Philippines defence deal: भारतीय रक्षा कूटनीति और आत्मनिर्भर भारत की क्षमताएं अब वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमा रही हैं. दरअसल, फिलीपींस की सेना ने भारत के स्वदेशी 'आकाश-1s' एयर डिफेंस सिस्टम में गहरी दिलचस्पी दिखाई है. फिलीपींस इस मिसाइल सिस्टम को अपने महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए खरीदने पर विचार कर रहा है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह भारत के लिए एक बड़ी रक्षा निर्यात डील होगी और फिलीपींस की सुरक्षा क्षमताओं को भी एक नया आयाम देगी.
More Related News
