)
ड्रैगन की हेकड़ी निकलेगा भारत का 'आकाश', उसके 'दुश्मन' देश से करेगा हर वार का सर्वनाश; जानें कहां पहुंची बात
Zee News
Akash 1S missile: भारत का आकाश-1s एक शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SRSAM) सिस्टम है, जो हवाई हमलों और मिसाइल हमलों से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है.
India Philippines defence deal: भारतीय रक्षा कूटनीति और आत्मनिर्भर भारत की क्षमताएं अब वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमा रही हैं. दरअसल, फिलीपींस की सेना ने भारत के स्वदेशी 'आकाश-1s' एयर डिफेंस सिस्टम में गहरी दिलचस्पी दिखाई है. फिलीपींस इस मिसाइल सिस्टम को अपने महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए खरीदने पर विचार कर रहा है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह भारत के लिए एक बड़ी रक्षा निर्यात डील होगी और फिलीपींस की सुरक्षा क्षमताओं को भी एक नया आयाम देगी.

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




