
ड्राइवर बना 33 करोड़ रुपये का मालिक, ऐसे रातोरात बदल गई किस्मत
AajTak
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भारतीय मूल के ड्राइवर अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है. दुबई में रहने वाले अजय ने अमीरात ड्रा (Emirates Draw) में 33 करोड़ का इनाम जीता है. जब ये बात उन्होंने घर वालों को बताई तो उन्हें पहली बार में यकीन नहीं हुआ.
कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही हुआ भारतीय मूल के ड्राइवर अजय ओगुला के साथ. दुबई में रहने वाले 31 साल के अजय रातोरात करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने अमीरात ड्रा (Emirates Draw) में 33 करोड़ का इनाम जीता है.
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है. उन्होंने बताया कि इस राशि से वो एक चैरिटी ट्रस्ट बनाएंगे, ताकि उनके गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरी करने में मदद की जा सके.
Khaleej Times के मुताबिक, दक्षिण भारत के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले अजय ओगुला चार साल पहले नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आए थे. वर्तमान में अजय एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं. वो हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपये) कमाते हैं. लेकिन अब करोड़पति बन चुके हैं.
जब भारत में परिवार को दी खबर
अजय ने कहा कि जब उन्होंने भारत में अपने परिवार को करोड़पति बनने की खबर दी तो उनकी मां और भाई-बहनों ने उन पर विश्वास नहीं किया. लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद जब उन्हें भरोसा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
भारतीय मूल के अजय कहते हैं कि उन्होंने पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा था. वह बस इसे आजमाना चाहते हैं. उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि वो इनाम जीत जाएंगे. ऐसे में जब इनाम लगा तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. उनकी EASY6 Grand Prize में 15 मिलियन दिरहम (33 करोड़ 70 लाख से अधिक रुपये) की लॉटरी लगी थी.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










