
डोनाल्ड ट्रंप 'कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट' के दोषी करार... जज ने लगाया 9000 डॉलर का जुर्माना, फिर गलती की तो जाना पड़ेगा जेल
AajTak
Hush Money Trial: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ नेशनल इन्क्वायरर मैगजीन (National Enquirer) के पब्लिशर डेविड पेकर ने हाल ही में गवाही दी थी. पेकर ने अदालत को बताया था कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के लिए अपने टैब्लॉइड का उपयोग करने के लिए एक गोपनीय समझौता किया था.
डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उनके हश मनी (कोई मामला छिपाने के लिए दी गई रिश्वत) मामले की सुनवाई कर रहे जज ने मंगलवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को गैग आदेशों (विचाराधीन मामले में बयानबाजी करने की मनाही) के उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए उन पर 9000 डॉलर (7.50 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया और चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप पर हश मनी मामले से जुड़े गवाहों, जूरी सदस्यों सहित अन्य चीजों के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान देने पर प्रतिबंध लगाया था.
ट्रंप के खिलाफ 10 बार गैग आदेशों के उल्लंघन करने का आरोप लगा था. हालांकि, न्यायाधीश जुआन एम. मर्चन ने उन्हें नौ बार कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन का आरोपी माना. डोनाल्ड ट्रंप विचाराधीन मामले में बयान देते थे और कहते थे कि वह अपने फ्री स्पीच के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. अमेरिकी एजेंसियों के हाल के सर्वेक्षणों में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला दिखाया गया है.
क्या है हश मनी केश?
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ नेशनल इन्क्वायरर मैगजीन (National Enquirer) के पब्लिशर डेविड पेकर ने हाल ही में गवाही दी थी. पेकर ने अदालत को बताया था कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के लिए अपने टैब्लॉइड का उपयोग करने के लिए एक गोपनीय समझौता किया था. डेविड पेकर हश मनी मामले में पहले गवाह हैं. पेकर के मुताबिक उन्होंने 2015 में ट्रंप से कहा था कि नेशनल इन्क्वायरर उनके बारे में सकारात्मक कवरेज करेगा.
डेविड पेकर ने यह भी माना था कि उन्होंने अपनी मैगजीन के जरिए न्यूयॉर्क सेक्स स्कैंडल को दबाने की कोशिश की थी. बता दें कि इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप आरोपी हैं. अदालत ने माना है कि इस मामले को दबाकर राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित किया गया. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को दोनों के अवैध संबंधों के बारे में चुप्पी साधने के बदले 130,000 डॉलर की रिश्वत देने का आरोप है. उन पर इस राशि के भुगतान को छिपाने के लिए बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप भी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत के सामने खुद को निर्दोष बताया है और स्टॉर्मी डेनियल्स, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है, उनके साथ किसी तरह के सेक्सुअल रिलेशन में होने से इनकार किया है. किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ यह अपनी तरह का पहला मुकदमा है. यह आपराधिक मामला ट्रंप के खिलाफ लंबित चार मामलों में से एक है, लेकिन यह एकमात्र केस हो सकता है जिसका फैसला चुनाव से पहले आ जाए. अगर ट्रंप इस मामले में दोषी करार दिए जाते हैं तो आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवार पर खतरा पैदा हो सकता है.

बांग्लादेश में आगामी 12 फरवरी के चुनाव से पहले अमेरिकी राजदूत की जमात-ए-इस्लामी प्रमुख डॉ शफीकुर रहमान से मुलाकात ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इस बातचीत का फोकस चुनाव, राज्य सुधार, अर्थव्यवस्था, व्यापार और रोहिंग्या संकट पर रहा. अमेरिका की जमात से बढ़ती नजदीकियों को आगामी चुनाव में उसके संभावित बड़े रोल से जोड़कर देखा जा रहा है.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में हाल में एक संघीय अधिकारी की गोली से नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच वॉशिंगटन में प्रेटी की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.








