)
डायबिटीज के मरीज खा लें ये हरा पत्ता, 200 पार नहीं होगा ब्लड शुगर लेवल!
Zee News
Curry Leaves: करी पत्ता एक साधारण दिखने वाली पत्ती होते हुए भी कई रोगों के उपचार में सहायक है. इसके नियमित सेवन से न केवल स्वास्थ्य को लाभ मिलता है बल्कि यह कई बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है. लोग इसे मीठी नीम भी कहते हैं. लेकिन यह नीम की तरह कड़वा नहीं
नई दिल्ली: करी पत्ता एक साधारण दिखने वाली पत्ती होते हुए भी कई रोगों के उपचार में सहायक है. इसके नियमित सेवन से न केवल स्वास्थ्य को लाभ मिलता है बल्कि यह कई बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है. लोग इसे मीठी नीम भी कहते हैं. लेकिन यह नीम की तरह कड़वा नहीं आयुर्वेद में पेड़-पौधों और जड़ी-बूटियों का उपयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. करी पत्ता न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने में सहायक है बल्कि इसके औषधीय गुण भी हैं. दाल का तड़का लगाने से लेकर चटनी बनाने तक करी पत्ते का उपयोग होता है. आइए जानते हैं करी पत्ते के औषधीय गुण और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में.
