
ठाणे: प्रतिबंधित खांसी सिरप के रैकेट का पर्दाफाश, 192 बोतलों के साथ दो गिरफ्तार
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोडीन फॉस्फेट के अवैध कब्जे और बिक्री के लिए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोडीन फॉस्फेट के अवैध कब्जे और बिक्री के लिए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक कोडीन फॉस्फेट युक्त खांसी के सिरप का नसों पर नशीला प्रभाव पड़ता है और फार्मेसियों में आसानी से उपलब्ध होने के कारण इनका व्यापक रूप से दुरुपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें: भोपाल: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, रेड में पकड़े 68 लड़के-लड़कियां
यही वजह है कि सरकार ने कोडीन आधारित सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है. कल्याण के पुलिस उपायुक्त अतुल ज़ेंडे ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कल्याण क्षेत्र के कचोरे गांव में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कोडीन फॉस्फेट की 192 बोतलें जब्त की.
यह भी पढ़ें: असम: मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि वे इसे बेचने के इरादे से अवैध रूप से ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 20 लाख नकद बरामद

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.

1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने सेना की विजयी बढ़त को रोक दिया था. गुरु गोलवलकर सरकार के इस फैसले से बेहद दुखी हुए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने और उसकी कमर तोड़ने का इतना सुनहरा मौका गंवाना एक बड़ी भूल थी. पीएम शास्त्रीजी ने गोलवलकर की नाराजगी पर क्या कहा. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है वही कहानी.











